गाजीपुर: दिलदारनगर-ताड़ीघाट में अब बिजली इंजन से ट्रेनों का परिचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर, दानापुर मंडल के दिलदारनगर - ताड़ीघाट रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन करने को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिमंडल एएम चौधरी ने हरी झंडी दे दी है। 19 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद बीते 14 अगस्त को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था।
दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को मऊ रेल लाइन से जोड़ने के लिए गंगा नदी में रेल सह रोड ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इस रेल पुल के चालू होने के बाद दिलदारनगर ताड़ीघाट रेल खंड जो अब तक केवल ताड़ीघाट तक है वह गाजीपुर होते हुए मऊ से सीधे रेल लिक से जुड़ जायेगा जो बिहार से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग होगा । विद्युतीकरण के बाद इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन के परिचालन से आस-पास के लोगों खासकर दैनिक यात्री लाभान्वित होंगे हैं । विद्युतीकृत रेलखंड़ों पर डीजल इंजन के बजाए विद्युत इंजन से ट्रेनों के चलाये जाने से जहां एक ओर रेल परिचालन के संचालन में सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर कार्बन उत्सर्जन में आने के कारण जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
1880 में हुआ था दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेलखंड का निर्माण
कोलकाता से गंगा नदी पर जहाजों के माध्यम से माल परिवहन के उद्देश्य से दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड का निर्माण ब्रिटिशकाल में 1880 में किया गया था । वर्ष 1990 में इस रेलखंड को छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिर्वितत किया गया और अब विद्युतीकरण के उपरांत इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिससे गाजीपुर और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को रेलमार्ग द्वारा दिलदारनगर और बिहार आने में काफी सहूलियत होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के दिलदारनगर ताड़ीघाट लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकृत होने को लेकर संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिमंडल एएम चौधरी ने विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन होने को हरी झंडी दे दी है।- राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर।