Today Breaking News

Ghazipur: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय मार्ग के धरवाचट्टी पर शुक्रवार देर शाम मवेशियों के लिए चोकर लेकर बाइक से जा रहे किसान सदानन्द यादव( 40 वर्ष) को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे एसओ राकेश सिंह ने आनन फानन में वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा करा दिया। पता चला कि युवक को टककर मारने वाला वाहन सडक निर्माण के काम में लगी आगरा की कंपनी पीएनसी का माल ले जा रहा था।

नंदगंज थाना के कुसुम्हींकला निवासी सदानन्द यादव( 40 वर्ष) पुत्र सीता यादव बाइक पर पशुओं के लिए नन्दगंज बाजार से चोकर खरीदकर जा रहा था। वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार की सायं छह बजे बजे धरवाँ चट्टी पर नन्दगंज की तरफ से आ रही पी एन सी कम्पनी की गिट्टी लदी ट्रक ने उसे टक्कर मारी दी। हादसे में पीछे से टककर लगते ही सदानंद सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक का पहिया उसके सिर और शरीर के ऊपर से गुजर गया और लहुलुहान होकर अचेत हो गया। लोगो के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोगो ने सदानन्द को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया। 


जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर ट्रक को थाने ले आयी। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने ने कार्रवाई और मदद का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम हटवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण माने और सड़क पर आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को थाने में रखवाया है। उसे सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक सदानन्द को एक लड़का शुभम 8 वर्ष व दो बेटियां योजना और निधि हैं। गांव में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। पत्नी माधुरी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस को परिजनों के ओर से घटना के संबध में अभी तहरीर नहीं मिली है।

'