छह महीने बाद खुला बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, दर्शन व पूजन को जुटे श्रद्धालु
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर बुधवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से मंदिर बंद था जो छह माह बाद खुला। मंदिर के गर्भ गृह के बाहर से ही पूजन हुआ। इस दौरान फूल माला व प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई। मंदिर के आगे खान-पान की सभी दुकाने बंद रहीं।
थर्मल स्कैनिंग के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। जगह-जगह हैंडफ्री सैनेटाजर भी रखा गया था। सुरक्षाकर्मियों ने सोसल डिस्टेंसिंग पालन कराया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने बताया कि मंदिर में लगे सीसी टीबी कैमरे से भी निगरानी की गई। मंदिर में सुबह सात से 11 बजे तथा शाम को तीन से सात बजे तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।
मंदिर के बाहर भीड़
विश्वनाथ मंदिर के बाहर बने पार्क में लोगों की भीड़ एकत्र रही। इस भीड़ में किसी भी प्रकार की सोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं दिखा। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को सोसल डिस्टेंस बनाने के लिए टोका तो कुछ लोग मान गए जब कि कुछ बहस करने पर उतारू थे।