गाजीपुर: भरभरा का गिरा छत का शटरिग, मजदूर घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निर्माणाधीन मकान के छत की शटरिग बुधवार की दोपहर अचानक टूट गयी। इससे वहां काम कर रहा बाराचवर निवासी मजदूर मुन्ना राजभर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग उसे वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भवन स्वामी ने इस घटना की सूचना तुरंत मजदूर के परिजनों को दी।
उसके साथियों ने बताया कि उक्त मजदूर उनके साथ सुहवल में ही काफी दिनों से रहकर मजदूरी का काम करता है। रोज वह छत के नीचे नींव का काम करता था। उसे छत पर आज काम करने के लिए मना किया गया, लेकिन उसने चल रहे कामों को जल्द समेट आज घर जाने की बात कह छत की शटरिग पर चढ़ गया। इसी बीच चल रहे कामों के बीच तेज आवाज के साथ लगाई गई शटरिग टूटकर भरभरा कर नीचे गिर गई। मजदूर काम बंद कर नीचे पहुंचे तो देखा कि वह अचेत अवस्था में दर्द से कराह रहा है। गावं पर ही उसका प्राथमिक उपचार कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।