Today Breaking News

Ghazipur: मुख्तार अंसारी उसके परिजन एवं रिश्तेदारों का खंगाला जा रहा बैंक खाता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी व बेटों सहित अन्य परिजन एवं रिश्तेदारों के अब बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। शासन का निर्देश मिलने के बाद संबंधित बैंक अपनी-अपनी शाखाओं से लेन-देन का लेखाजोखा निकालना शुरू कर दिए हैं। उनके खातों से लेन-देन, आय सब पर शासन की नजर है। शासन की सख्ती के बाद संबंधितों में खलबली मची हुई है। वहीं कार्रवाई की डर से बहुत से लोग भूमिगत हो गए हैं।
मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों पर शासन की सख्ती बढ़ती जा रही है। इनके खिलाफ चौतरफा शिकंजा कसता जा रहा है। उनके अवैध निर्माण, अवैध कब्जा आदि पर कार्रवाई के पश्चात अब बैंक खातों व इनके लेन-देन पर शिकंजा कसने का खाका तैयार किया जा रहा है। बैंक को पत्र जारी कर शासन ने पूरा विवरण मांगा है। इसके बाद ही बैंककर्मी भी सक्रिय हो गए हैं। जिसका-जिसका जिस-जिस बैंक में खाता है, उससे इनके संबंधियों के खाते की पूरी डिटेल, टर्नओवर और बैलेंसशीट मांगी गई है। शासन ने यह विवरण सिर्फ मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी व दोनों बेटों का ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का भी मांगा है। इससे पहले जिले में उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने मुक्त करा दिया है। वहीं मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी व दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट में एलबीडब्ल्यू भी जारी किया गया है। मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी के नाम से जिले में जमीन व मकान आदि को चिह्नित करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।

 
 '