बलिया शहर के कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान फंसी नाव, फिर कंधे पर नाव लेकर उतरे DM, SDM और CDO
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया शहर में कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान डीएम स्वयं नाले में नाव से उतर गए। जलकुंभी होने के कारण एक जगह नाव फंस गई। इसके बाद डीएम के साथ ही सीडीओ और एसडीएम ने अपने कंधे पर नाव को उठाया और 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े।
बलिया को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए कटहल नाले में हुए सफाई कार्य व बहाव का जायजा लेने गुरुवार की सुबह डीएम हरि प्रताप शाही कटहल नाला पहुंचे। यह नाला सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़ता है। निरीक्षण के दौरान डीएम की नाव जलकुंभी होने के नाते एक जगह फंस गई। इसपर जिलाधिकारी के साथ ही सीडीओ विपिन जैन व एसडीएम ने स्वयं लगकर नाव को कंधे पर उठाया और 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े।
सफाई के दावों के बावजूद नाला में जलकुंभी होने पर डीएम ने नपा के ईओ को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि कटहल नाला साफ हो जाये तो शहर के साथ ही जननायक चंद्रशेखर विवि को जल जमाव से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।