लखनऊ में मकान और फ्लैट लेने वालों के लिए बुरी खबर, इतने प्रतिशत बढ़ेगी महंगाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लोक निर्माण विभाग ने निर्माण सामग्री व लेबर रेट की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर अब एलडीए व आवास विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं पर पड़ने जा रहा है। इससे इनके नए बनने वाले मकान करीब 5% तक महंगे हो जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग ने पिछले महीने अपना नया शेड्यूल रेट को संशोधित कर दिया। पीडब्ल्यूडी के रेट से ही एलडीए व आवास विकास निर्माण व विकास के काम कराते हैं। इन्हीं दरों को कोट कर टेण्डर कराए जाते हैं। कोविड-19 की वजह से लेबर कम मिल रहे हैं। निर्माण सामग्री ईंट, मौरंग, बालू तथा सीमेंट की दरों में भी इजाफा हुआ है। लोक निर्माण विभाग के 20 इंजीनियरों की टीम ने नए शेडयूल रेट की संस्तुति कर दी है।
14 अगस्त को इसे जारी कर दिया गया। अब एलडीए भी इसी के हिसाब से अपनी निर्माण की दरें रिवाइज करेगा। इससे प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में बनने वाले एलआईसी व प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की कीमत 5% तक बढ़ जाएगी।
लोक निर्माण विभाग ने नए शेड्यूल रेट जारी कर दिए हैं। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। नए बनने वाले मकानों की कीमतों पर इसका असर पड़ेगा। 5 से 6% तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।-इंदू शेखर सिंह, मुख्य अभियंता, एलडीए