पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश राजमंगल यादव को लगी गोली, गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके शातिर अपराधी 25 हजार के इनामी राजमंगल यादव की बुधवार की रात मेहनाजपुर व देवगांव थानों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में राजमंगल यादव गोली लगने से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने राजमंगल के पास से 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस बरामद की है.
मुखबिर की सूचना पर की गई थी घेराबंदी
बुधवार की रात करीब 10 बजे ओघनी तिराहे के पास थाना प्रभारी मेहनाजपुर रत्नेश सिंह व कोतवाली प्रभारी देवगांव संजय सिंह हमराहियों के साथ मौजूद थे. दोनों के बीच क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर चर्चा चल रही थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक बदमाश जो करीब महीने भर पहले पल्हना में हुई लूट की वारदात में शामिल था क्षेत्र में नजर आया है. वह मेंहनाजपुर की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. इसके बाद दोनों थानों की पुलिस सक्रिय हुई और चक भटौली तिराहे के पास घेराबंदी शुरू कर दी. चक भटौली तिराहे पर थाना प्रभारी मेहनाजपुर व कुछ आगे देवगांव कोतवाली प्रभारी ने फोर्स के साथ मोर्चा संभाला. तभी एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्पलेंडर बाइक से नजर आया. मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो रूकने की बजाय फायरिंग शुरू कर दी.
जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल
इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई शुरू की गयी. फायरिंग के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राजमंगल यादव पुत्र प्रहलाद यादव निवासी बिजयीपुर थाना मेहनगर बताया. घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने बदमाश के पास से 9 एममए पिस्टल, कारतूस व बाइक बारामद किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राजमंगल यादव जिले के टाप-10 अपराधियों में शामिल है. इसके उपर 25 हजार का इनाम घोषित है. विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 20 से अधिक संगीन अपराध दर्ज है. एक माह पूर्व उसने पल्हना में लूट की घटना को अंजाम दिया था.