गाजीपुर: 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अविनाश सिंह ने जीत हासिल कर किया नाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तिरछी स्टडी हाल इंटरनेशनल स्कूल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो कि श्री महंत रामश्रय दास इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया है जो कि 16 सौ मीटर, 100 मीटर, 5 किलोमीटर की दौड़ किया गया है जो प्रतिभागी चन्दौली , जौनपुर ,बलिया ,मऊ ,ग़ाज़ीपुर , आजमगढ़ धावक अपनी उपस्थिति दर्ज किए ।
1600 सौ मीटर सुनील राजभर ईनाम अपने नाम दर्ज किया रेंजर साइकिल मुहममदाबाद 5 किलोमीटर में मनीष यादव ने रेंजर साइकिल अपने नाम साथ मे 100 मीटर लहुरापुर ग़ाज़ीपुर अविनाश सिंह कूलर जीतकर अपने नाम किया। दौड़ प्रतियोगिता जिसमे 500 युवाओं ने भाग लिया। व्यवस्थापक दीनानाथ सिह, जेपी चौहान, घनश्याम , ओमप्रकाश ,संजय युवा समाजसेवी संतराज चौहान यदि लोग । बतौर मुख्यातिथि के रूप में जखनिया के भावी ब्लॉक प्रमुख दावेदार मनीष कुमार साहू और साथ जिला पंचायत के प्रत्यासी शयामलाल यादव , जिला पंचायत प्रत्याशी के दावेदार निखिल यादव ,अनुराग यादव ,सोनू यादव, पंचमेश यादव उपस्थित रहे हैं।