Today Breaking News

वाहन के नंबर प्लेट पर कलाकारी पड़ेगी भारी, भरना पड़ेगा इतना जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. वाहनों का नंबर लिखवाने में किसी तरह की कलाकारी कराना आप पर भारी पड़ेगी। मानक के विपरीत नंबर प्लेट लगवाने या उस पर अंक लिखवाने पर भारी जुर्माना अदा करना होगा। इस साल 30 जुलाई को ही शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था। यातायात पुलिस ने जिले में आदेश पर अमल शुरू कर दिया है। नंबर प्लेट के अलावा यातायात नियमों का का उल्लंघन करने पर भीर भारी जुर्माने का प्रवधान किया गया है। 
नंबर प्लेट के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। नए नियम में गाड़ी खरीदते समय ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिए जाते हैं, लेकिन पुरानी गाडिय़ों में लोग मनमाने ढंग से नंबर लिखवा लेते हैं। कई वाहनों के नंबर प्लेट पर तो अंकों को इस तरह से लिखा गया होता है कि देखने में शब्द होने का भ्रम पैदा हो जाता है। कई लोग अंक और अक्षर को आड़ा-तिरछा लिखवा देते हैं, जिसकी वजह से पढऩा आसान नहीं होता। तब जबकि नंबर प्लेट लिखे अक्षर और अंक पूरी तरह से पठनीय होना चाहिए। इसके अलावा नंबर प्लेट मुड़ा-तुड़ा नहीं होना चाहिए। 

किस नियम के उल्लंघन पर कितना लगेगा जुर्माना 

पार्किंग के नियमों का उल्लंघन - 500 

गाड़ी के माडल में परिवर्तन कराने पर - प्रत्येक बदलाव पर 5000 

सड़क सुरक्षा की अनदेखी करने, रेफ्लेक्टर टेप न लगवाने, और ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर - 10000

बिना रजिस्ट्रेशन, या रजिस्ट्रेशन रद होने पर - 5000

वैध कागजात के अभाव में वाहन संचालन पर - 5000

रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट न होने पर - 5000

दूसरे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करने पर - 5000

बिना परमिट के वाहन चलाने पर - 10000

सीट बेल्ट न बांधने पर जुर्माना - 1000 

बाइक पर तीन सवारी - 1000

हेलमेट पहने बिना बाइक चलाना - 1000

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर - 10000

अनावश्यक रूप से हार्न बजाना - 1000

बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर - 2000

यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। इसकी अनदेखी करने पर वाहनों को चालान किया जा रहा है। नए नियम में भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। - आशुतोष शुक्ला, एसपी ट्रैफिक
'