Today Breaking News

वाराणसी में कार की टक्कर से अधेड़ की मौत पर फूटा गुस्सा, आधी रात सड़क पर उतरे लोग, पथराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जमालापुर-बाबतपुर मार्ग पर फूलपुर के घमहापुर कुआर में गुरुवार रात अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे टहल रहे अधेड़ को टक्कर मारते हुए पलट गई। अधेड़ की मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से इनकार कर दिया। 
मौके पर अधिकारियों को बुलाने के साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गये। रात करीब 12 बजे पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाने की कोशिश की, इसी दौरान मामला बिगड़ गया और पथराव शुरू हो गया। तत्काल और फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश शुरू की। रात करीब एक बजे पुलिस ने चालक पर कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को सहायता का आश्वासन देकर शांत किया। 
रघुनाथपुर के सुभाष पटेल (50) अपने ससुराल घमहापुर कुआर में परिवार समेत रहते थे। सिलाई का काम करने वाले सुभाष रात में घर के सामने टहल रहे थे। इसी दौरान जमालापुर से तेज रफ्तार कार आई और टक्कर मारते हुए पटल गई। हादसे के बाद चालक और उसके बगल की सीट पर बैठा युवक भाग निकले। जबकि पिछली सीट पर बैठे शिवपुर निवासी युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस पहुंची और शव उठाने का प्रयास की तो हाथा-पाई की नौबत आ गई। फूलपुर थाना प्रभारी सनवर अली लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। सुभाष को दो बेटे और एक बेटी है।

'