गाजीपुर: एग फार्म कर्मचारियों और ग्रामीणों में मारपीट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना क्षेत्र के सिधरा गांव में दवा लेनेे को लेकर शनिवार को ग्रामीणों और एग फार्म के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया और बाद में दोनों ओर से जुटे लोगों में मारपीट हुई। मक्खियों की समस्या से परेशान ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ ने फार्म पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और सामान फेंक दिया। मारपीट में जिसमें लगभग सात लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलतेे ही पहुंची भारी पुलिस पहुंची और भीड़ को तितर बितर किया। घटना के बाद आसपास के गांव और एग फार्म में तनाव व्याप्त है।
सिधरा गांव स्थित एग फार्म के कारण उसके आसपास आधा दर्जन से गांव ज्यादा गांवों में मक्खियों का भीषण प्रकोप फैला हुआ है। सिधारा गांव के आसपास स्थित गैबीपुर, नेवादा, ताजपुर, तोगापुर, मैनपुर, चकिया, इदिरपुर, सेहमलपुर, करमपुर गांव में मक्खियों का प्रकोप फैला हुआ है। जिसपर काबू करने के लिए एग फार्म संचालक द्वारा ग्रामीणों को कीटनाशक का वितरण किया जाता है। शनिवार को भी कुछ ग्रामीण एक फार्म पर कीटनाशक दवा लेने के लिए गए थे। दवा लेने के दौरान ग्रामीणों और एग फार्म कर्मचारियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसपर एग फॉर्म के कर्मचारियों ने अपने सहयोग के लिए, फार्म को जमीन बेचने वाले मैनपुर गांव से कुछ लोगों को बुला लिया। जिसमें मारपीट हो गई।
जिसके बाद एग फार्म के आसपास सिधरा आदि गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म की गेट चार दिवारी सहित अंदर के कई कमरों में जमकर तोड़फोड़ किया। बवाल बढ़ता देख कुछ देर बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य पहुंचे। पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए, सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल उपस्थित है।