जौनपुर में कट्टा के आत्मसमर्पण के बाद बनारस में चार बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मंदिर के पास गैंगस्टर अभिषेक सिंह प्रिंस व ट्राली चालक की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड विवेक सिंह कट्टा के दूसरे मामले में जौनपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण के पुलिस उसे पूछताछ के लिए लाएगी। ऐसे में जल्द ही पूरे मामले के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। इसमें शामिल चार बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
बदमाशों की शिनाख्त बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी हेमंत सिंह, आजमगढ़ के मेहनगर थाना के जियासड़ के मूल निवासी और वाराणसी के पहड़िया क्षेत्र की अशोक विहार फेज-1 कॉलोनी में रहने वाले रवि प्रताप सिंह उर्फ सम्मी, जौनपुर के लाइन बाजार थाना के कुद्दूपुर निवासी अतुल विश्वकर्मा और जौनपुर के केराकत थाना के पहाड़ी पट्टी निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू के तौर पर हुई है। चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के अनुसार, जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के लोहगाजर के मूल निवासी विवेक सिंह कट्टा की प्रिंस से अदावत चल रही थी। इसी कारण उसने प्रिंस की हत्या करा दी है।
बीते 28 अगस्त को जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट में स्थित काली मंदिर के समीप बदमाशों ने गैगस्टर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस को जांच के दौरान विवेक सिंह कट्टा और हनी गैंग के कई शातिरों की भूमिका मिली थी। इसमें कई साक्ष्य भी पुलिस ने जुटा लिया था। इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। वाराणसी पुलिस समेत एसटीएफ भी उसकी तलाश में लगी हुई थी लेकिन कट्टा ने सबको चकमा देकर जौनपुर के कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वर्ष 2015-16 में प्रिंस, अभिषेक सिंह उर्फ हनी और विवेक कट्टा एक गिरोह में काम किया करते थे। उसके बाद आपसी विवाद के बाद रामनगर में सुलह करने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसमें विवेक कट्टा, प्रिंस और दो अन्य लोग शामिल थे। इस पंचायत में विवेक कट्टा को पेट में गोली मारी गई थी।इस घटना के बाद यह सभी अलग हो गए थे।