अतीक अहमद का प्रयागराज में ढहाया गया कोल्ड स्टोर, देर रात तक चली पीडीए की कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्व सांसद व माफिया सरगना अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई इन दिनों कार्रवाई जारी है। अतीक की अचल संपत्तियों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अतीक का कटका गांव स्थित कोल्ड स्टोर को ढहा दिया।
यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात तक चली। करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया कोल्ड स्टोर अवैध था। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास नहीं करवाया गया था। यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
कोल्ड स्टोर में रखी 23 हजार बोरी आलू हटवाया गया था
झूंसी थाना अंतर्गत अंदावा चौराहे के पास कटका गांव में अतीक के नाम कई भूखंड हैं। करीब एक हेक्टेयर भूखंड में कोल्ड स्टोर बना हुआ था। हाल ही में जिलाधिकारी ने अतीक की तीन अचल संपत्तियों को गैैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने का आदेश दिया था। कोल्ड स्टोर में 23 हजार बोरी आलू थी। इसे दूसरी जगह रखवा दिया गया है। पीडीए के जोनल अफसर सत शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी आलोक पांडेय, एसडीएम फूलपुर विवेक चतुर्वेदी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स आठ जेसीबी के साथ पहुंचे और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई।
खास बात
- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था स्टोरेज
- प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए हुआ था निर्माण
- करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है जमीन की कीमत
- आठ जेसीबी लगाकर चल रही है ढहाने की कार्रवाई।
देर रात तक पीडीए की चलती रही कार्रवाई
कार्रवाई से खलबली मची रही। राहगीर रुक-रुक कर कार्रवाई देखते रहे। शाम करीब सात बजे तक आधे से ज्यादा हिस्सा धराशायी किया जा चुका था। पीडीए की यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। कोल्ड स्टोर को एकदम से ढहा दिया गया है। इससे पहले सिविल लाइंस, लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन खाली कराई जा चुकी है। साथ ही 10 मकान भी कुर्क किए जा चुके हैं।
अमोनिया गैस के रिसाव का था खतरा
कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस थी। उसके रिसाव का भी खतरा था। इसे देखते हुए इफ्को के अधिकारियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसी, बाइक, आलमारी भी कब्जे में
कोल्ड स्टोर में दफ्तर और आवासीय कक्ष भी बने थे। यहां पीडीए कर्मचारियों ने एसी, पुरानी बाइक, आलमारी और कागजात से भरे कई बक्से कब्जे में ले लिए। इसे कनिहार स्थित पुलिस के स्टोर में रखवा दिया गया है।