Today Breaking News

Ghazipur: एक वर्ष से फरार 25 हजार की ईनामिया हत्यारोपित महिला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक वर्ष से फरार चल रही 25 हजार के ईनामी हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर के वार्ड छह पक्का घाट निवासिनी अर्चना सोनकर नगर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी सुशील गुप्ता के हत्या में वांछित थी। उसमें शामिल उसके सगे भाई समेत अन्य तीन गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन अर्चना एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रही थी।

क्राइम ब्रांच प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि उनको व सैदपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि फरार हत्यारोपी अर्चना औड़िहार तिराहे से कहीं फरार होने की जुगत में है। इसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी करके उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। 13 माह से अधिक समय से फरार अर्चना पर ईनाम भी रखा गया था। बता दें कि बीते वर्ष दो अगस्त को नगर के यूनियन बैंक के ऊपर रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सुशील गुप्ता के घर में चोरी की नियत से अर्चना, भाई रामबाबू सोनकर, राजू निषाद व राजीव नगर निवासी सचिन घुसे थे। चोरी के दौरान सुशील की नींद खुल गई तो वो बदमाशों से भिड़ गए। इसके बाद चोरों ने उन्हें गोली मार दी थी। उस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ अगस्त को ही रामबाबू व राजू निषाद को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त घटना में घर के बाहर मौजूद रहकर कार्रवाई करने व आने-जाने वालों की लोकेशन देने वाली अर्चना तभी से फरार चल रही थी। कई बार उसकी लोकेशन मिलने के बावजूद वो पुलिस को चकमा देकर निकलने में सफल हो गई थी।

'