उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5809 नए मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 5000 के पार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की बात यह है कि आज नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही और कुल 6584 कोरोना मरीज इलाज के बाद अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिए गए। हालांकि कोविड-19 के कारण प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 5 हजार के पार जा चुका है। रविवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 5809 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 54 हजार 275 हो गई है। वहीं अब तक कुल 2 लाख 83 हजार 274 लोग पूरी तरह इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 79.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 65 हजार 954 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसमें से आधे से अधिक लोग यानी 34 हजार 119 लोग होम आइसेलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 1 लाख 82 हजार 242 लोगों में से 1 लाख 48 हजार 123 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में शनिवार को कुल 1 लाख 40 हजार 754 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह अभी तक कुल 85 लाख 40 हजार 604 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। कल जांच किए गए कुल सैंपल्स में से 51 हजार 884 की टेस्टिंग आरटीपीसीआर माध्यम से की गई।
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना जांच कराने वाले लोगों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है। सीएम योगी ने एक पोर्टल का लोकार्पण किया है, जिसके माध्यम से आप टेस्ट रिजल्ट लैब द्वारा अपडेट करते ही चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको labreports.upcovid19tracks.in या dgmh.gov.in पर जाना होगा।