Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5776 नए मामले, राज्य में अब तक 3700 लोगों की कोविड से मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदन साढ़े पांच हजार से अधिक या इसके आसपास मामले दर्ज हो रहे हैं। गुरुवार को भी राज्य में 5776 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5776 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 47 हजार 101 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि इसमें से 1 लाख 85 हजार 812 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 57 हजार 598 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें से बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में हैं। हमने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का खास ध्यान रखने की बात कही है। साथ ही उन्हें भी सतर्क रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक 3691 लोगों की मौत हुई है।

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 803 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें 90 हजार 262 एंटीजन के माध्यम से और बाकि के टेस्ट आरटी-पीसीआर, ट्रूनैट और सीबीनैट माध्यम से किए गए। कल विभिन्न लैब्स को 42 हजार 892 सैंपल्स आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए दिए गए थे। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 60 लाख 50 हजार 450 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

'