आज आएगी अनलॉक 5 की गाइडलाइन, त्योहारों के मौसम में और ढील की उम्मीद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने इसका रंग फीका कर दिया है। बढ़ते संक्रमण ने सभी आयोजनों पर ब्रेक लगा रखा है। इस बीच राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा। लोगों को उम्मीद है कि अनलॉक पांच में केंद्र सरकार कुछ और ढील दे सकती है। त्योहारों के मद्देनजर सार्वजनिक आयोजनों और सभाओं की अनुमति दिए जाने की उम्मीद काफी ज्यादा दिख रही है। बताया जा रहा है कि आज केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है।
केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक पांच की गाइडलाइन जारी करने का वक्त आ गया है। अब तक बेहद जरूरी सेवाओं की ही अनुमति दी गई है जबकि मनोरंजन स्थलों- मसलन सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि नहीं खोले गए हैं। सार्वजनिक समारोहों के आयोजन की इजाजत भी नहीं दी गई है। वहीं, स्कूल-कॉलेजों और ट्रेनों को भी पूरी तरह नहीं खोला गया है। ऐसे में अनलॉक पांच के तहत बुधवार को आने वाली गाइडलाइंस में इनकी इजाजत की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, अभी प्राथमिक स्कूलों को खोलने की संभावना नहीं के बराबर है।
दरअसल, त्योहारों के मद्देनजर सार्वजनिक आयोजनों और सभाओं की अनुमति दिए जाने की उम्मीद काफी ज्यादा दिख रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार का निर्णय है कि इस बार न तो पूजा के पंडाल सजेंगे और न ही कहीं पर भी मेला लगेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन भी सार्वजनिक नहीं होगा बल्कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं।