Today Breaking News

मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, AK-47 की गोलियां बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में 48 घंटे में तीसरी मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से तमंचा, एके-47 के 24 कारतूस, कार व 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. जबकि गैंग के चार सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े है. ये सभी अपना एक गैंग बनाकर माफियाओं को असलहे और कारतूस की सप्लाई करते थे. पुलिस ने इनके पास से प्रतिबंधित एके-47 के दो दर्जन जिंदा कारतूस, तमंचा आदि बरामद किया है. इनके फरार चार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सिंह ने बताया कि 5 बमदाशों में महुवारी थाना तरवां का रहने वाला अरूण सिंह, आनंद और अंजनी शामिल है, वहीं कटहन थाना मेहनगर का हरिओम और नवीन सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे. इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिये जाते थे. एसपी के मुताबिक पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए 4 अपराधियों को लेकर SP सुधीर सिंह ने कहा कि मनीष राय, अनूप सिंह, विवेक सिंह और छोटू सिंह की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
'