गाजीपुर: जिले में 44 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, एक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में गुरुवार को कोरोना के 44 और संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 77,312 मरीजों के संक्रमण की जांच कराई जा चुकी है।
इसमें 3008 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं 72,156 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1716 मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। वहीं 1264 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 28 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रभारी सीएमओ डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जांच में जहां भी नए केस मिले हैं। उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस व प्रशासन के लोग भी दिन-रात बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।