गाजीपुर: एक चिकित्सक समेत 44 मिले कोरोना संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात एक चिकित्सक समेत 44 की रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य महकमे में एक बार फिर बेचैनी बढ़ गई है। होम आइसोलेट और कोविड सेंटर में भर्ती 2893 संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3329 तक पहुंच गई है। जबकि 33 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 403 पहुंच गया है। इधर मेडिकल टीम ने 1597 संदिग्धों के स्वैब की सैंपलिंग के साथ एंटीजन और ट्रूनैट से जांच की।
जिले में दो दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम आने के बाद एक बार फिर 44 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मेडिकल टीम की चिंता बढ़ गई हैं। देर शाम आई रिपोर्ट गंधपा एक, बिजौरा एक, लावा एक, सरौली एक, वार्ड नंबर सात मुहम्मदाबाद एक, भूपतपुर एक, मरदह दो, इचवल रामपुर एक, अरखपुर एक, मैनपुर एक, मिश्रवलियां एक, जमानियां एक, सरायबंदी एक, आरके पेट्रोल पंप एक, सिधौना एक, सीएचसी सैदपुर एक, छत्तरपुर एक, सदर एक, बहादुरपुर एक, छपरी एक, रजदेपुर देहाती एक, सीएमओ कार्यालय का एक कर्मचारी, जफरपुरा एक, कमालपुर लोधी एक, शाहपुर एक, परसा एक, बेनसागर एक, मधुपुर एक, सोनाड़ी दो, तिवारीपुर एक, बेलसड़ा एक, कुत्तुबपुर एक, कालीनगर कालोनी एक, खिदीरपुर एक, यूसुफपुर खड़वां एक, जफरपुर एक, हंसराजपुर एक, शादियाबाद एक, पतार एक, रिवर बैंक कालोनी एक, पुलिस लाइन एक, बेदौली में एक कोराना संक्रमित मरीज मिला। मेडिकल टीम लक्षण रहित और लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार करने के साथ सर्वे टीम सक्रिय कर दी गई है।