Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4271 नए मामले, कुल संख्या 4 लाख के करीब, अब तक 5784 की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4271 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक रही और 5434 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 69 लोगों की मौत हुई है और राज्य में अभी तक 5784 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। बुधवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4271 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 3 लाख 99 हजार 082 हो गई है। इसमें से 3 लाख 42 हजार 415 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 50 हजार 883 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसमें से बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।


अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने आज टेस्टिंग में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। देश में एक करोड़ कोरोना टेस्टिंग करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में कुल 1 लाख 61 हजार 058 टेस्ट किए गए। इस तरह अब तक कुल 1 करोड़ 98 हजार 896 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।


प्रसाद ने बताया कि 1,00,98,896 टेस्ट में से 56,18,118 एंटीजन टेस्ट हुए। 42,18,033 RT-PCR टेस्ट हुए और 2,62,745 ट्रू-नेट टेस्ट हुए। राज्य में मेडिकल सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग कम नहीं की गई है बावजूद इसके पॉजिटिविटी रेट में कमी दर्ज हो रही है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से कम हुई है।


 

'