Today Breaking News

गाजीपुर: 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले , एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 40 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हो गई। इस मरीज का इलाज डीडीयू वाराणसी में चल रहा था। 
यह जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के औडियार, गोपालपुर का रहने वाला था। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2964 हो गई है। अब तक जिले में 75,468 मरीजों के संक्रमण की जांच कराई जा चुकी है। जिसमें 73,837 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1674 मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। वही 1264 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 27 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके बावजूद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सर्वे टीम लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में जुटी है। वहीं गांवों आशा भी बुखार व श्वास लेने में परेशानी होने वाले मरीजों को चिंहित कर रही है। इनके द्वारा चिंहित किए गए मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा रही है। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 26 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए है। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है। टीम की ओर से चिंहित संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जाएगी।

'