गाजीपुर: 40 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि, एक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी स्थित बीएचयू लैब व जनपद में हुए एंटीजन किट और ट्रूनेट मशीन से 840 नमूनों की जांच में 800 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट कुल 40 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमित मरीज कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गया। यह विकास खंड सैदपुर क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं छह मरीजों को पूर्ण स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेजा गया है।
जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 87, 916 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिया जा चुका है। इसमें 85,218 की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3237 पहुंच गई है। वहीं 1843 संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। जबकि 1362 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 32 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 81, 981 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं दो हजार 698 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।
कोरोना वायरस का संक्रमण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पाव पसार रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मेडिकल टीम लगातार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को एंटिजन कीट से जांच कर रही है। वहीं गंभीर बिमारियों से ग्रसित मरीजों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भी भेजा जा रहा है। 40 मरीजों की रिपोर्ट बुधवार को पाजिटिव आई है। चिकित्सकों की टीम गंभीर मरीजों की चिंहित करने में जुटे है। वहीं 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मरीजों को कोविड़ केयर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इन मरीजों पर चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाता है। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इस मरीज का उम्र 80 वर्ष था।