गाजीपुर: डीएम के स्टेनो सहित 39 मिले कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित मरीज की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार डीएम के स्टोनो सहित 39 मरीज संक्रमित मिले। मेडिकल टीम संक्रमित मरीजों के परिजनों के सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं भदौरा क्षेत्र के गहमर निवासी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इनका इलाज बीएचयू में चल रहा था।
अब तक जिले में एक लाख दो हजार 424 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके है। इसमें एक लाख 3 हजार 861 मरीजों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जिसमें 99 हजार 203 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं 3590 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 2043 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। 1508 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 39 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से सैकड़ों परिवार संक्रमित हो चुके हैं।
शनिवार को 39 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही अब उनके परिजनों पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। इस मरीज को इलाज के लिए कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी । डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि 39 मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल -1 अस्पताल सहेड़ी में भर्ती कराया गया है। वहीं एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है।