मुख्तार अंसारी व करीबियों से 39 करोड़ 83 लाख की सरकारी संपत्ति कराई गई मुक्त, कार्रवाई से बढ़ी चिंता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके परिवार वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से उनके समर्थकों में खलबली मची है। 12 सितंबर को पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लगभग दो माह की कार्रवाई में अब तक 39 करोड़ 83 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति मुक्त कराई जा चुकी है। इस बीच, उनके परिवार के सदस्यों, सहयोगियों, रिश्तेदारों के अब तक 47 शस्त्र निलंबित कर मालखानों में जमा कराए जा चुके हैं।
दरअसल, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके परिजन, रिश्तेदार और करीबियों की सूची तैयार कर प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बीते 12 सितंबर को विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
कार्रवाई के बाद से गाजीपुर और मऊ जिले के विधायक समर्थकों की बेचैनी बढ़ गई है। पुलिस के मुताबिक आपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं।
दो माह पूर्व मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य भीम सिंह एवं रिश्तेदार राहुल सिंह द्वारा अंधऊ एयरपोर्ट की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को खाली कराते हुए करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति अवमुक्त कराई गई।
मुख्तार गैंग के सहयोगियों-रिश्तेदारों की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन फत्तेह उल्लाहपुर के अवैध कब्जे दो करोड़ 80 लाख रुपये की जमीन अवमुक्त कराई गई। जबकि करीबी मेहरूद्दीन खां उर्फ नन्हे द्वारा अवैध रूप से मंगई नदी पर बनाए गए पुल को ध्वस्त कराते हुए कब्जाई गई जमीन एवं एक बोलेरो वाहन को सीज करते हुए 53 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई।