Today Breaking News

गाजीपुर: यूनियन बैंक कर्मचारी समेत 39 मिले कोरोना पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के यूनियन बैंक कर्मचारी समेत 39 की रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती 2760 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3197 पहुंच गई है, वहीं 31 संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 406 पहुंच गया है।
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें इन दिनों बढ़ी हुई हैं। इसके बावजूद भी कोरोना योद्धाओं की तरह संक्रमण से दो-दो हाथ कर रहे हैं। देर शाम आई रिपोर्ट में घरिहा गांव में एक, बिरनो चार, बरूइन एक, सदर तीन, सादात यूबीआई का एक कर्मचारी, सादात सीएचसी का एक कर्मचारी, नगर के विशेश्वरगंज में दो, 

हुसैनपुर एक, जंगीपुर एक, तुलसीपुर एक, लालदरवाजा एक, गंगौली एक, हैंसी दो, फत्तेहपुर एक, मरदह एक, मनिहारी एक, सिरगिथा एक, सौरी दो, गोला एक, बलेसड़ी दो, नसीरपुर एक, आरंगी भदौरा एक, बंशीबाजार एक, बारिखपुर एक, उसियां एक, नगसर एक, बहेरी एक, लखनौली एक, कदम चौराहा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इसमें लक्षण रहित और लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे उन्हें होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा सके। इस संबंध में प्रभारी सीएमओ डा. पीके कुशवाहा ने बताया कि 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
'