Today Breaking News

गाजीपुर: 27 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से नगर सहित गांवों के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। शुक्रवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के 27 मरीज संक्रमित मिले। 
मेडिकल टीम सक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई। यह मूल रुप से करंड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। अब तक 91 हजार 203 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिया जा चुका है। इसमें 88 हजार 463 की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3285 पहुंच गई है। वहीं 1890 संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। जबकि 1362 मरीज स्वस्थ हो गए है। वहीं 33 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 85 हजार 178 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं दो हजार 739 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो रहे है। शुक्रवार को 27 मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के परिवार के सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इन सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित करने में सर्वे टीम जुटी है। डा. प्रभात कुमार ने बताया कि 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में सर्वे टीम जुटी हुई है।

'