परिवार के 27 सदस्यों को एक साथ हुआ कोरोना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा। कोरोना संक्रमण की चपेट में बांदा का एक बड़ा कारोबारी परिवार आ गया है। इस परिवार के 27 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सबसे पहले परिवार के एक बुजुर्ग संक्रमित पाए गए। फिर एक-एक कर 27 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल गए। परिवार में संक्रमण कहां से आया फिलहाल कोई यह नहीं बता पा रहा है।
बांदा के राधेश्याम गुप्ता आठ भाई हैं। सभी के अलग-अलग कारोबार हैं। 21 अगस्त को परिवार में उनके बड़े भाई कोरोना संक्रमित निकले। उनकी 26 अगस्त को मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार ने जांच कराई। आठ भाइयों के परिवार के 41 सदस्यों ने जांच कराई तो उसमें 27 लोग संक्रमित निकले। उनमें से चार को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करना पड़ा। बाकी कृषि विवि के क्वारंटीन सेंटर में हैं। इन दिनों ये सभी कृषि विवि परिसर में ही रूके हैं। इनमें दो बच्चे भी हैं।
क्वारंटीन में एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए पूरे दिन ये अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं। सुबह-शाम भजन-कीर्तन के साथ ही दिन में अंताक्षरी और अन्य प्रतियोगिताएं करके ये वक्त काट रहे हैं। बुधवार को परिवार के क्वारंटीन पीरियड का सातवां दिन था। डाक्टरों के मुताबिक 10 दिनों तक इन्हें यहां रखा जाएगा। उनके मोहल्ले में कुल 33 संक्रमित मिले हैं।