मुख्तार अंसारी के वसूली गैंग माफिया सुरेश सिंह का 26 लाख का वाहन जब्त, मऊ में गैंग पर कार्रवाई जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के वसूली गैंग माफिया पर फिर गाज गिरी। माफिया अंसारी के अवैध वसूली गैंग के सहयोगी कोतवाली क्षेत्र के भीटी निवासी माफिया सुरेश सिंह की 26 लाख रुपये की इनोवा क्रेटा कार पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोप है कि यह कीमती वाहन अपराध व अवैध रूप से अर्जित धन से अर्जित संपत्ति था। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से मुख्तार अंसारी गिरोह सहित आपराधिक जगत में खलबली मची हुई है।
पूर्वांचल में माफिया मुख्तार अंसारी का सिक्का चलता रहा है। इधर योगी सरकार ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। इसमें सदर विधायक माफिया मुख्तार अंसारी का गिरोह निशाने पर आ गया। गिरोह के हर एक सिंडिकेट को पुलिस प्रशासन खंगाल रहा है। गिरोह द्वारा किए गए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को जहां गिराया जा रहा है, वहीं वसूली गैंग, अवैध स्लाटरिंग गैंग, कोयला माफिया भी निशाने पर आए। वसूली गैंग माफिया सुरेश सिंह द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई गई 86 लाख रुपये की चार बसें, 3 सितंबर को 1 करोड़ 5 लाख 40 हजार रुपये के 9 वाहन, 7 सितंबर को 1 करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये के 10 वाहन व 8 सितंबर को 68 लाख रुपये के दो ट्रकों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जा चुका है। अभी तक पुलिस ने लगभग 4 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये के कुल 26 वाहनों को जब्त किया है।