Ghazipur: 19 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव, दो संक्रमित मरीजों ने गवांई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बढ़ते संक्रमण और कवायदों के बीच गाजीपुर में सोमवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। वहीं दो बीमार मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों कीसंख्या 43 हो गई है। इसमें मरीज कासिमाबाद क्षेत्र का रहने वाले था। इसमें एक मरीज का उम्र 50 वर्ष था। यह हृदय रोग से ग्रसित था। यह किसी निजी चिकित्सक के इलाज करा रहा थे।
स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने बीएचयू में इलाज कराने के लिए पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कोविड़ की जांच कराई तो पाजिटिव मिले। बीएचयू में बेड़ खाली नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने कबीर चौरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां रिपोर्ट आने से पहले ही यह घर चले आए व सुबह में मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे मरीज 55 वर्ष था। यह पांच वर्षो से बीमारियों से जूझ रहे थे। यह सर्दी, जुखाम होने पर मऊ में एंटीजन कीट से जांच कराए, जहां रिपोर्ट नेगेटिव आया। इसके बाद निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। लेकिन स्थिती में सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने लखनऊ में केजेएमसी में भर्ती कराया, जहां आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच की गई। जिसमें कोरोना पाजिटिव मिले। इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई।
गाजीपुर में सोमवार को संक्रमितों के आकड़ों के बीच मृतकों की बढ़ती संख्या लहुरीकाशी के वाशिंदों को डराने वाली है। 19 पाजिटिव मिले मरीजों में एंटीजन व ट्रूनाट मशीन से 673 संदिग्ध मरीजो के सैंपल की जांच की गई। इसमें दस मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं बीएचयू जांच रिपोर्ट में नौ मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं संक्रमित मरीजों की मृत्यु का भी आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाज के दौरान दो मरीजों की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। वहीं इलाज के लिए कोविड-एल वन अस्पताल सडेड़ी व होम आइसोलेशन में रखे गए कुल 63 मरीज ठीक भी हो गए। जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिलें में संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकी स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।
अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जिले में एक लाख छह हजार 529 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके है। इसमें एक लाख पांच हजार 274 मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें एक लाख एक हजार 638 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3636 पहुंच गया है। जिसमें 2022 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। 1571 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 43 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है।स्वास्थ्य विभाग की मिली रिपोर्ट में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जनपद में कुल 657 लोगों की एंटीजन जांच की गई, जिसमें 300 ग्रामीण व 357 लोग शहरी क्षेत्र के शामिल रहे। इनमें कुल दस मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। वहीं आरटीपीसीआर में नौ मरीजों की रिपोर्ट प ाजिटिव आई है। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 19 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पॉजिटिव हुए लोगों को कोविड केयर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, जिनकी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। वहीं दो संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई है।