आज से महिलाएं भी जमा करेंगी बिजली का बिल, मिलेगा 20 रुपये कमीशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गांवों व शहरों में बिजली विभाग महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से बिजली बिल जमा करवाएगा। प्रति बिल गांवों में बीस रुपये कमिशन मिलेगा और शहरों में यही कमीशन प्रति बिल 12 रुपये मिलेगा। इसकी शुरुआत राजधानी के गोसाईगंज और सरोजनीनगर ब्लाक से की जा रही है। बचे हुए छह ब्लाकों में चरणबद्ध तरीके से योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। यहां उपभोक्ता अपना बिल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा कर सकेगा। उपभोक्ता के मोबाइल पर जहां बिल जमा होने का मैसेज आएगा वहीं स्मार्ट फोन से कनेक्ट प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) से बिल निकालकर उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे।
एनआरएलएम योजना के तहत राजधानी के गोसाईगंज व सरोजनी नगर ब्लॉक में महिलाओं के पांच-पांच समूह बनाए गए हैं। हर समूह में पांच महिलाएं होंगी और एक समूह को पचास हजार रुपये का अपना वॉयलेट बनाना होगा। रोजगार देने के क्रम में बिजली विभाग ने हर महिला को उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन लिमिटेड से आइडी जनरेट करवाई है और पीओएस मशीनें भी दी, जो स्मार्ट फोन से कनेक्ट रहेंगी। उपभोक्ता द्वारा नगद पैसा देने के बाद महिलाएं बिल का पैसा रख लेंगी और उनके वॉयलेट से बिल की राशि कट जाएगी। वॉयलेट से पैसा खत्म होने पर फोन पर मैसेज आएगा कि वह रिचार्ज करा ले।
आज यहां लगेंगे कैंप
गोसाईगंज के ग्राम पंचायत मंगहुआ में सात अगस्त को बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया जाएगा और 11 अगस्त को सरोजनीनगर के ग्राम पंचायत कुरौनी में शिविर लगेगा। इस मौके पर एनआरएलएम, लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद रहेंगे। उद्देश्य होगा कि लोग बिजली बिल जमा करने के प्रति जागरूक हो।
अधीक्षण अभियंता/ नोडल अफसर डीके त्रिपाठी ने बताया कि उपभोक्ताओं के सामने बिजली बिल जमा करने के कई विकल्प हैं। महिलाएं घर आकर या गांव में एक निश्चित स्थान पर पर जाकर आसानी से उपभोक्ता बिल जमा कर सकेगा। अभी उन्हें दूर जाना पड़ता था। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।