Today Breaking News

गाजीपुर: समय से इलाज न मिलने पर महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत हथियाराम गांव निवासिनी 35 वर्षीया अनीता देवी पत्नी सुनील राम की प्रसव के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले अनीता घर में ही काम करते वक्त गिर गई थी। इससे उसे गंभीर चोट आयी। परिजनों ने उसका किसी डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन ठीक नहीं होने पर गुरुवार को परिवार वाले उसे लेकर जखनियां स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पीड़िता की स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य हास्पिटल ले जाने को कहा। इसपर जखनियां में ही स्थित एक अन्य हॉस्पिटल में परिजन दर्द से कराह रही पीड़िता को लेकर पहुंचे। यहां भी डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया। 

फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में ब्लड व ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने की बात बताई। इस पर विवश होकर परिजन जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़ित अनीता देवी को प्राइवेट वाहन से मऊ लेकर जाने लगे। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद घर वाले सहित गांव के लोग निजी अस्पताल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि इलाज नहीं होने की वजह से ही अनीता की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर भुड़कुड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।

'