मुजफ्फरनगर में दस साल की बच्ची से रेप के बाद निकाह, चार साल बाद तीन तलाक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में दस साल की बच्ची की उसके साथ रेप करने वाले शख्स से ही निकाह करा दी गई। इस घटना के साढ़े चार साल बाद अब उस शख्स ने बच्ची को तीन तलाक देकर उसके पिता के घर पहुंचा दिया है।
आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची की बहन का देवर है। मुजफ्फरपुर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का यह मामला तब सामने आया जब बच्ची ने अपने साथ हुई इस ज्यादती की शिकायत 'चाइल्ड केयर हेल्पलाइन' पर की। हेल्पलाइन की प्रतिनिधि ने बच्ची के गांव जाकर उससे मुलाकात की। हेल्पलाइन ने अब यह मामला पुलिस को सौंप दिया है। हेल्पलाइन की इंचार्ज पूनम शर्मा के मुताबिक पीडि़ता की शादी फरवरी 2016 में उसकी बहन के देवर से करा दी गई थी।
आरोपी शामली जिले का रहने वाला है। उसने तलाक देने की बात कहते हुए पिछले चार अगस्त को लड़की को उसके माता-पिता के घर पहुंचा दिया। इसके बाद लड़की ने हेल्पलाइन से सम्पर्क किया। इस बारे में बुढ़ाना के एसएचओ के.पी.सिंह ने बताया कि पुलिस ने लड़की के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।