Today Breaking News

अब ट्रेनों में तत्काल कोटे का सहारा, फ्लाइट का किराया भी बढ़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। रक्षाबंधन और बकरीद का त्योहार मनाने लखनऊ आ रहे शहरवासियों की दिल्ली वापसी को वेटिंग लिस्ट ने मुश्किल बना दिया है। रेलवे कोरोना गाइड लाइन के चलते पिछले साल की तरह स्पेशल ट्रेनें चलाने से कतरा रहा है। गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में भी छह अगस्त तक वेटिंग चल रही है। ऐसे में अब यात्रियों को तत्काल कोटे का ही सहारा है। वहीं लखनऊ से दिल्ली का विमान का किराया 2800 से 3100 के बीच पहुंच गया है।  दरअसल इन दिनों कोरोना काल में रेलवे बहुत कम ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रक्षा बंधन पर सबसे अधिक लोड दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर रहता है। यहीं कारण है कि दिल्ली से एक अगस्त की लखनऊ मेल स्पेशल में एसी व स्लीपर क्लास में डिमांड अधिक है।

त्योहार के बाद यह यात्री चार से छह अगस्त तक वापसी करेंगे। चार से छह अगस्त तक लखनऊ मेल की स्लीपर की वेटिंग 74 तक पहुंच गई है। एसी में भी वेटिंग 30 से अधिक हो गई है। इसी तरह रक्षाबंधन के बाद मुंबई की पुष्पक स्पेशल, अवध एक्सप्रेस स्पेशल, कुशीनगर और गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग के कारण यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इन ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास तक की सीट तत्काल कोटे में आवंटित हो रही है।

ऐसे अब तत्काल का सहारा
लखनऊ मेल में अब स्लीपर की 96, एसी थर्ड की 44, एसी सेकेंड की 25, गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर में 96, एसी थर्ड में 33 और एसी सेकेंड की 12 सीटें तत्काल में उपलब्ध होंगी। जबकि गोमती एक्सप्रेस में एसी चेयरकार में 42 और एसी सेकेंड में छह सीटें तत्काल में खुलेंगी। सेकेंड सीटिंग में पांच अगस्त को 200 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं।
'