गाजीपुर: तीन साथियों समेत टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, जेल भेजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भुड़कुड़ा सर्किल में टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस लगी है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा राजीव द्विवेदी के निर्देशन में दुल्लहपुर पुलिस ने ताबड़तोड कार्रवाई में टाप टेन अपराधी को दबोच लिया। उससे जुड़े गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, चोरी की बाइक, मोबाइल और लूट का सामान बरामद किया। पुलिस को थाने के इस टॉप टेन अपराधी और उसके गिरोह की लंबे समय से तलाश थी।
भुड़कुड़ा सीओ राजीव द्विवेदी ने गुरुवार को दुल्लहपुर पुलिस की कार्रवाई का खुलासा किया । सीओ ने बताया कि दुल्लहपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी अपने साथियों के साथ एक स्थान पर है। सूचना पर मलेठी रोड स्थित जर्जर साधन सहकारी गोदाम के पास घेराबंदी कर चारों को पुलिस ने लूट के माल का बंटवारा करते समय दबोच लिया। चार लुटेरों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनके कब्जे से पुलिस को तमंचा, लूट का सोने का लाकेट, तीन मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुआ। पूछताछ पर पता चला कि लाकेट कुछ दिन पूर्व सोमरबारी गांव के रामाश्रय तिवारी की पत्नी के गले से छीना गया था। घटना में अज्ञात के खिलाफ रामाश्रय तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
डिप्टी एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लाला उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र सुल्तान नट निवासी छतमा की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। लाला स्थानीय थाने का टापटेन अपराधी है जिसके उपर कुल 13 मुकदमें दर्ज हैं जो स्थानीय जनपद के साथ गैर जनपद के थाने में दर्ज हैं। उसके साथ सुल्तानपुर निवासी राजकुमार चौहान पुत्र खरभान चौहान, जफरपुर डिहीया निवासी दोनों चंद्रशेखर चौहान पुत्र जयमूरत और बलवंत चौहान शामिल हैं। यह सभी पेशेवर लुटेरे है जो क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षषक रामअनुग्रह पांडेय, कांस्टेबल आशुतोष पटेल, अभिषेक वर्मा, संदीप पांडेय, धनंजय सिंह थे।