गाजीपुर: तीन का शव उतराता मिला, कर्मनाशा में एक युवक डूबा, तलाश जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में एक बच्चे समेत तीन का शव पानी में उतराता मिला। इनमें से बच्चा और एक युवक का शव जहां बेसो नदी से बरामद किया गया, वहीं मानसिक रूप से एक विक्षिप्त का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
14 अगस्त को जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव निवासी आकाश कश्यप(15) अपने मित्रों के साथ बेसो नदी में नहाने गया था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
किशोर का शव घटना के दूसरे दिन उतराया मिला। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। इसी थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव में अपने ससुराल इनवा रसूलपुर में रह रहे इन्द्रजीत यादव(40) बीते 14 अगस्त को रामपुर जीवन गांव के पास बेसो नदी में नहाते समय डूब गए थे।
15 अगस्त की शाम उनका भी शव भोवापुर गांव में बेसो नदी पुल के पास उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, बरेसर थाना क्षेत्र के दहेन्दु गांव से 500 मीटर दूर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी निकाल कर छोड़े गए गड्ढे में सिहनी निवासी ओमप्रकाश मुसहर(32) का उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वह मानसिक रूप से पीड़ित था। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
कर्मनाशा नदी में युवक डूबा, तलाश जारी
गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी भाजपा कार्यकर्ता अमित जायसवाल का पुत्र सत्यम जयसवाल(17) अपने चार दोस्तों के साथ देवल स्थित घाट पर कर्मनाशा नदी में नहा रहा था। इसी बीच सभी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। उनके शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े।
आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशोरों को बचा लिया, जबकि सत्यम जयसवाल डूब गया। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बक्सर एसडीएम से बात कर गोताखोरों को बुलाया। अभी तक युवक की तलाश जारी थी। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी घाट पर पहुंच गए।