Today Breaking News

गाजीपुर: मूर्ति स्थापना और मोहर्रम जुलूस पर रोक, उल्लंघन पर कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कही सार्वजनिक स्थल पर ताजिए नहीं रखे जाएंगे और मोहर्ररम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। त्योहार को घरों में कोरोना प्रोटोकल के तहत ही मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी समेत अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक पंडाल नहीं सजेंगे और मूर्ति स्थापना भी नहीं होगा। घरों में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण के बचाव के बीच त्योहारों को मनाने को लेकर नियमों और गाइडलाइन जारी की गई।नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने के अलावा कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बुधवार को शांति समिति की रायफल क्लब हुई बैठक में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ चर्चा की। डीएम व शांति कमेटी के बीच निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहारों को घरों में ही शांति पूर्वक मनाया जाए। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पड रही है। चन्द्रदर्शन के अनुसार मुहर्रम का त्योहार 21 अगस्त से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक चलेगा। कोरोना महामारी का प्रकोप जनपद मे लगातार तेजी से बढता जा रहा है। इसके चलते कोई आयोजन सार्वजनिक रुप से नहीं होगे। 

सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी में किसी प्रकार की धार्मिक जुलूस, प्रतिमा नही निकाली जाएगी और न स्थापित की जाएगी। सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखेंगे। जनपद में किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। जनपद में कही भी किसी भी प्रकार की सभा करने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन व अनशन आदि के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोइ भी व्यक्ति या लाइसेंस धारक अपना लाइसेंसी असलहा लेकर किसी भी परिस्थिति में विचरण नहीं करेगा। 

कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, विस्फोटक पदार्थ, तेजाब या लाठी एवं बल्लम आदि और आक्रमण होने वाले अस्त्र लेकर नहीं चलेगा। कोई ऐसा अस्त्र, किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र करेगा और न प्रदर्शित करेगा। ऐसे वृद्ध अथवा अपंग जो बिना छड़ी, लाठी के नहीं चल सकते हैं तथा जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी आदि पर तैनात होंगे, वे इस प्रतिबन्ध से मुक्त होंगे। कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जुलूस या गिरोह बनाकर किसी सार्वजनिक वाहन या मार्ग पर सामान्य आवागमन में कोई अवरोध नहीं करेगा, न ऐसी चेष्टा ही करेगा।

कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल पर नशीले पदार्थों का बिक्री, सेवन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसपीसिटी गोपीनाथ सोनी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी शामिल रहे।

अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगा केस
गाजीपुर। डीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन भारी पड़ेगा। समूह या जुलूस बनाकर सार्वजनिक मार्गों पर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जन सम्पत्तियों की कोई तोड़-फोड़ नहीं करेगा, न उन्हें अन्य प्रकार से हानि पहुंचायेगा। कोई भी व्यक्ति गलत खबरें या अफवाहें, जिससे शान्ति भंग होने की आशंका हो सकती है, नहीं फैलायेगा। न किसी प्रकार ऐसी अफवाहों को किसी अन्य माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजेगा। कोई भी व्यक्ति अपने मकान के छत पर या सार्वजनिक स्थान पर ईंट, कंकड़, पत्थर अथवा किसी किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एकत्र नहीं करेगा। न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई ऐसा नारा लगाएगा। न ही कोई ऐसा भाषण करेगा और न कोई ऐसा पोस्टर लगाएगा। जिससे विभिन्न सम्प्रदायों, धर्मों या वर्गों के बीच द्वेष की भावना फैले या शांति भंग होने की आशंका हो। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह या संस्था द्वारा गतवर्ष परंपरा से भिन्न किसी देवी, देवता की मूर्ति स्थापना, पूजा आदि सार्वजनिक स्थल पर नहीं करेगा। मुहर्रम के दिन प्रतिबंधित पशुओं सुअर का विचरण प्रतिबंधित रहेगा।

नहीं रखी जायेगी ताजिया : महमूद अली
बहादुरगंज: मुहर्रम पर्व व गणेश चतुर्थी को लेकर चौकी प्रांगण में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली व उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य के नेतृत्व में सभी ताजियादारी के सदस्यों के साथ बैठक हुई। इसमें क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मुहर्रम व गणेश चतुर्थी नहीं मनाया जाएगा। कहीं भी ताजिया का निर्माण नहीं किया जायेगा। ना ही नहीं सार्वजनिक स्थल पर ताजिया रखा जायेगा। कोई जुलूस भी नहीं निकाली जायेगी। इस बार यह कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन से फरमान जारी किया गया है। इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय, अरविंद प्रजापति, मुस्तफा खान, मुस्ताक अंसारी, नौशाद अयान, इकबाल खान, शोएब अंसारी, पिंटू राय, सैफ खान, अख्तर हसन, योगेन्द्र राय, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

शांति पूर्वक घरों में मनायें मुहर्रम
दिलदारनगर। मुहर्रम का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मानयें। इसे लेकर बुधवार को दिलदारनगर थाना में विभिन्न गांवों के प्रधान, विशिष्टजन व ताजियादारों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी। इसमें मुख्य रूप से मुहर्रम में ताजिया नहीं बनाने और किसी किस्म का जुलूस नहीं निकाले की अपील की गयी। मीटिंग विभिन्न विभाग प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में ताजियादारों ने अपनी कुछ समस्याएं बतायीं, जिसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय, यूशुफ खां, विजय यादव, पप्पू यादव, छोटे राय, दिनेश अकेला, सरफराज खा, गौतम बुद्धा, तौकीर खा, शाहिद आदि मौजूद रहे।
'