Today Breaking News

वसूली पर SSP सख्त, ट्रक चालक से जबरिया 500 लेने वाले सिपाही हिरासत में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैये के बाद भी पुलिसकर्मी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को रोहनिया क्षेत्र में दो सिपाहियों ने एक ट्रक चालक के साथ गालीगलौज कर उससे 500 रुपये जबरन छीन लिए। मामला एसएसपी की जानकारी में आया तो दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बिहार के एक ट्रक को रोहनिया थाना क्षेत्र के राजातालाब चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल बब्बन राम और कांस्टेबल हरेराम शाह ने रोका। ट्रक के चालक का आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने उसके साथ गालीगलौज की और उससे जबरन 500 रुपये छीन लिए।

ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों सिपाहियों को हिरासत में लेकर इस प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। इसके साथ ही बब्बन राम और हरेराम शाह को निलंबित कर दिया गया है। 

बीते दिनों इसी तरह से लहरतारा क्षेत्र में ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप में एसएसपी के निर्देश पर दो सिपाहियों सहित तीन लोगों के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को हर हाल में अपने कार्य और आचरण से समाज में महकमे की अच्छी छवि प्रस्तुत करनी ही होगी। जो कोई इसमें लापरवाही करेगा वह कार्रवाई की जद में आएगा।
'