गाजीपुर: रोडवेज की बसों में बहनों को मिलेगी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर बड़ा उपहार दिया है। इसके तहत भाई की कलाई पर राखी बांधने दूरदराज जाने वाली बहनों को रोडवेज की बस में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम की किसी भी बस से वह 24 घंटे तक नि:शुल्क सफर कर पाएंगी। जिले से संचालित रोडवेज की 52 बसों में रक्षाबंधन पर्व पर ऐसी महिलाएं यात्रा कर सकेंगी।
गाजीपुर रोडवेज डिपो के संचालन प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक जिले की बहनों के लिए प्रदेश के किसी भी हिस्से में आवागमन की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। वह अपने साथ भाइयों की कलाई में शोभित होने वाली राखी के साथ ही आवश्यक सामान और मिठाई का डिब्बा लेकर सफर कर सकेंगी। यह छूट प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार दी जाएगी। कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए डिपो प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया गया है।