Today Breaking News

नौकरशाही के सहारे चल रही योगी सरकार, पिट रहे विधायक - शिवपाल सिंह यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि नौकरशाही के सहारे योगी की सरकार चल रही है, सत्ताधारी दल के विधायक पिट रहे हैं और सरकार खामोश है। विधायकों की कोई सुनन वाला नहीं है। इसके साथ उन्होंने गरीबों के हित और प्रदेश के विकास के लिए फिर एक बार अखिलेश का नाम लिए बगैर परिवारिक एकता की बात दोहराई है। स्वतंत्रता दिवस पर वह जिला सहकारी बैंक में ध्वजारोहण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने दल के विधायकों तक की बात नहीं सुनती है, उनके विधायक पिट रहे हैं और सरकार खामोश बनी हुई है। योगी सरकार नौकरशाही के सहारे ही चल रही है। प्रदेश सरकार पर नौकरशाही हावी है और सत्ताधारी दल के विधायकों की उपेक्षा हो रही है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है और गरीब परेशान है। गरीबों के हित की लड़ाई और देश और प्रदेश के विकास के लिए सभी समाजवादियों को एकजुट होना पड़ेगा।

उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पारिवारिक एकता की वकालत करते हुए कहा कि वो लगातार एकता की बात और कोशिश भी कर रहे हैं। कहा, अभी हम एक होने का इंतज़ार कर रहे हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो फैसला जनता लेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ 10 पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और यही पूंजीपति दिन-पर-दिन अमीर होते जा रहे हैं और गरीब पिसता जा रहा है। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल सही होते तो कोरोना महामारी इतनी न फैलती।

'