Today Breaking News

बीएचयू में कोरोना को मात देने वाले का निकाला गया प्लाज्मा, पहला कंविलिसेंट प्लाज्मा डोनेशन सफल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को पहला कंविलिसेंट प्लाज्मा डोनेशन सफलतापूर्वक कराया गया। यह प्लाज्मा उस व्यक्ति से निकाला जाता है जो कोरोना बीमारी से ठीक हुआ है। फिर से दूसरे कोरोना के मरीज को चढ़ाया जाता है, जिससे वह जल्दी ठीक होता है। कारण कि इस प्लाज्मा में एंटी बॉडी विकसित हो जाती है।
बताया जा रहा है कि यह रक्तदाता जो कि जौनपुर के सीएमओ कार्यालय में एक स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मी है, जो कोविड से रिकवर हो चुके थे। उनका कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव हो गया था। ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन से पहले आइसीएमआर की गाइडलाइन के तहत जो भी पहले जांच करना था वह सारी जांचों में वह पूरी तरह से फिट पाए गए थे। लिहाजा उसके बाद उनकी यह प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्रक्रिया के दौरान उनके शरीर से प्लाज्मा सफलतापूर्वक निकाला गया तथा शाम तक जिस मरीज के लिए उन्होंने यह डोनेशन किया है वह उनको समय से ट्रांसफ्यूस के लिए कोविड वार्ड को सूचना दे दी गई। इस पूरी प्रक्रिया में ब्लड बैंक के अकादमिक प्रभारी डा. संदीप कुमार, सीएमओ प्रभारी डा. एसके सिंह, आशुतोष सिंह सहित टीम लगी रहीें।

बीएचयू पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा
कोराना के कारण चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में होने वाली पैरा मेडिकल की प्रवेश परीक्षा अब अल गई है। बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा आयुर्वेद, बीओटी व बीपीटी की प्रवेश परीक्षा 23 अगस्त को होने वाली थी। अब अगले आदेश तक स्थगित की गई है। संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा है कि अगली तिथि संस्थान की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
'