गाजीपुर: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने एक माह का फीस माफ करने का लिया निर्णय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक संत चतुर्भज शिक्षा निकेतन करंडा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आनलाइन क्लासेज की चुनौतियां स्कूल खोलने की अनुमति देने पर स्कूल के समक्ष आने वाली परिस्थितियां व फीस मॉफी पर गंभीरता पूर्वक चर्चा किया गाय। सर्वसम्मति से एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी में अभिभावकों को राहत देने का फैसला किया।
जिसमे एक माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। जिन अभिभावकों ने अपनी फीस जमा कर दिया है, अगले महीने में उनकी एक माह की फीस समायोजित कर दी जायेगी। एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षक व कर्मचारियों के हितों व भविष्य को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से फीस जमा करने की अपील किया है।
इस बैठक में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, शाहफैज पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां, सन साइन पब्लिक स्कूल जमानियां सेंट एसएसए स्कूल नौली व भदौरा एसएस देव पब्लिक स्कूल जमानियां, क्रिसेंट कांवेंट स्कूल दिलदारनगर, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर, स्कॉलर एकेडमी गाजीपुर, लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर सादात, गुरुकुल एकेडमी करंडा, डीडी पब्लिक स्कूल कादीपुर, एमजेआरपी एकेडमी तिवारीपुर मुहम्मदाबाद, डिवाइन ग्लोबल स्कूल, बीपीएम ज्ञानज्योति स्कूल मालीपुर, नॉबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिलदारनगर, नाइस पब्लिक स्कूल गाजीपुर,
डफोडिल्स पब्लिक स्कूल गाजपुर, न्य शाहफैज स्कूल दिलदारनगर, मेरी सिटी एकेडमी गाजीपुर, न्य होराइजन एकेडमी गाजीपुर, मां शारदा पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर, धनेश्वर इंटरनेशनल स्कूल सिरगिथा, एसके इंटरनेशनल स्कूल महेंद, मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी मुहम्मदाबाद व भांवरकोल, गाजीपुर पब्लिक स्कूल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल अंधऊ, न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल, आरएस कांवेंट पब्लिक स्कूल बाराचवर, आइडियल पब्लिक स्कूल मुहम्मदाबाद, एमडी सगीर डालिम्स दिलदारनगर,
आईडी पब्लिक स्कूल, यूनिवर्सल कांवेंट स्कूल, चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल, जेकेबी पब्लिक स्कूल गाजीपुर सहित लगभग 40 स्कूल के संरक्षक/प्रबंधक उपस्थित रहे। एसोसिएशन के चेयरमैन जगदीश कुशवाहा अस्वस्थता के कारण अनुपस्थित रहे। टेलिफोन पर वार्ता के बाद उन्होने भी अपनी सहमति व्यक्ति किया। उनके स्थान पर बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की उपाध्यक्ष रीशू जालान तथा संचालन कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा ने किया।