Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में जल्द ही खुलेंगे 1000 चार्जिंग स्टेशन, प्रति घंटे के हिसाब से देनी होगी कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बिजली से चलने वाली गाड़ियों की चार्जिंग के लिए भटकना नहीं होगा। यूपी में पहले दस शहरों में एक हजार चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, झांसी, फतेहपुर व गोरखपुर शामिल हैं। समूचे यूपी में 2024 तक दो लाख स्टेशन खोलने का लक्ष्य है। 
लखनऊ में जल्द ही 400 नए चार्जिंग स्टेशन 
लखनऊ में जल्द ही 400 नए चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी है। जहां दो पहिया हाई स्पीड स्कूटी से लेकर तीन पहिया ई रिक्शा, ऑटो व विक्रम चार्ज करने की सुविधा होगी। इनके लिए गाड़ी मालिकों को प्रति घंटे के हिसाब से चार्जिंग शुल्क देना होगा। शुल्क का निर्धारण परिवहन विभाग जल्द करेगा। 

लखनऊ में चार्जिंग स्टेशन शहर के सीमा, गैराज व पेट्रोल पंप के आसपास खोले जाएगे। वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नीति के तहत दिल्ली में एक संस्था चार्जिंग स्टेशन खोलना का जिम्मा लिया है। उसी संस्था के प्रोजेक्ट पर यूपी में बिजली और सोलर से चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे। जिसमें 25 फीसदी की छूट के साथ 15 दिन में बिजली कनेक्शन देने की बात कहीं गई है। 

फैक्ट फाइल
-दो पहिया बाइक-दो घंटे में चार्ज होकर 60 किलोमीटर चलेगी
-तीन पहिया ऑटो-विक्रम आठ घंटे में 189 किलोमीटर चलेगी

कार्यदायी संस्था का है इंतजार
आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी बताते है कि कार्ययोजना बनकर तैयार है। शासन द्वारा जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा। संस्था के नियम शर्तो पर चार्जिंग स्टेशन खोलने की अनुमति दी जाएगी। 

'