Today Breaking News

बीएचयू के कोरोना वार्ड से मरीज भागा, एलआईयू और पुलिस टीमें खोजबीन में लगीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। बीएचयू में सरसुंदर लाल अस्पताल के कोविड वार्ड से 20 वर्षीय मरीज भाग निकला है। संक्रमित मरीज के भागने की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पतालकर्मियों ने पहले खुद खोजबीन शुरु की। नहीं मिलने पर थाने तक मामला पहुंचा। पुलिस टीमों के साथ ही एलआईयू को भी मरीज की खोजबीन में लगाया गया है।
लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अनुसार बीएचयू कोविड वार्ड से मरीज के भागने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। लेकिन वहां पुलिस वालों की किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। मरीज के फरार होने पर एलआईयू भी सक्रिय हो गई है।

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर भभुआ बिहार के रहने वाले युवक को अस्पताल कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर से लाकर भर्ती कराया था। जहां भर्ती होने के बाद युवक लगातार वहां से घर जाने देने की मांग कर रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात वो गायब हो गया। युवक के हाथ में वेलफ़्लान भी लगा हुआ था। 

बीएचयू के कोरोना वार्ड में अव्यवस्था की लगातार शिकायतें आ रही हैं। लोकल अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर इसकी शिकायतें हो चुकी हैं। यहां तक की कोरोना से मरने वालों के साथ भी बिना प्रोटोकाल का पालन किये लापरवाही के वीडियो सामने आए हैं। अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में घंटों मरीजों के पड़े रहने की भी शिकायतें आई हैं।

'