Today Breaking News

गाजीपुर: गोमती का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कई दिनों से हो रही रुक-रुककर हो रही बरसात से गोमती का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। खानपुर थाना क्षेत्र के भुजाड़ी, बहुरा, तेतारपुर, गौरहट, नुरूद्दीनपुर, अमेहता, सिधौना से खरौना आदि क्षेत्रों के तटवर्ती दहशत में आ गये हैं। 
नदी के किनारे स्थित घरों के पास से हो रही कटान से सभी भयभीत हैं। साथ ही अमेहता गांव मं नदी के किनारे की गयी खेती भी बर्बाद हो सकती है। क्षेत्र के खरौना, पटना, शादीभादी सहित आदि गांवों के लोग भयभीत हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जलस्तर के चेतावनी बिंदु को छूते ही गंगा का पानी उनके गांवों को घेरना शुरू कर देता है। स्थिति यह हो जाती है कि इस बीच गोमती का पानी करीब दो सौ से तीन सौ मीटर और नजदीक आ जाता है। 

वही गोमती नदी के तटवर्तीय गांवों के निवासियों शिवधनी त्रिपाठी, विनोद सिंह, चुलबुल सिंह, अजय मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राकेश, विकास, मनीष सिंह आदि लोगों का कहना है कि इधर बीच बारिश होने से क्षेत्रीय नदियों के पानी तेजी से बढ़ा है। इसके कारण बाढ़ की आशंका होने लगी है। इस बीच तटवर्ती इलाकों में बसे लोगो की धड़कनें अब तेज होने लगी हैं। वही अधिकारियों का कहना है प्रशासन बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वही तहसीलदार सैदपुर दिनेश कुमार ने बताया बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट हैं। साथ ही बताया कि तटवर्तीय इलाको में चौकियां स्थापित कर निगरानी की जा रही हैं।

'