Today Breaking News

बाढ़ प्रभावित जिलों में ड्रोन व पेट्रोलिंग से 24 घंटे नजर रखी जाए: सीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में ड्रोन व पेट्रोलिंग से 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डीएम को बाढ़ राहत कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया गया है। बांधों व जलाशय से पानी छोड़े जाने की सूचना की जानकारी रखने के साथ बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां पहले से करने को कहा गया है। पशुओं के आहार के लिए पर्याप्त चारा व भूसा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। बलिया बैरिया में सरयू नदी बकुलहा संसार टोला तटबंध के किमी 4.125 के मध्य निर्मित टी-स्पर के नोज भाग के अपस्ट्रीम में स्लोप क्षतिग्रस्त हो गया है। कटान को रोकने का काम किया जा रहा है। बैरिया में ही कोटवा सुल्तानपुर रिंग बांध ग्राम खादीपुर, कोटवा, सुल्तानपुर व ताहिरपुर में जलस्तर बढ़ने से बांध में सीपेज हो रही है। इसे भी बंद करन का काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित है। किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब तक राहत सामग्री में 40,456 खाद्यान्न किट व 1,82,831 मीटर तिरपाल बांटा जा चुका है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक कुल 1347 कुंतल भूसा बांटा गया। आपदा से निपटने के लिए जिला व राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं।
'