गाजीपुर: जिले में कई स्थानों पर मेडिकल मोबाइल यूनिट से हो रही कोरोना जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालसुधार गृह, जमानियां पीएचसी और करंडा पीएचसी पर मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से जांच कराई गई। साथ ही जिला अस्पताल और अन्य सीएचसी-पीएचसी पर संदिग्धों के स्वैब की सैंपलिंग मेडिकल टीम द्वारा की गई। मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से कुछ को तो 30 मिनट में रिपोर्ट दे दी गई तो कुछ का स्वैब सैंपलिंग कर जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया।
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जांच की रफ्तरा भी तेज कर दी गई है, जिससे संक्रमण फैलाव को अंकुश लगाया जा सके। जांच में सबसे अधिक सहायक एंटीजन कीट सिद्ध हो रहा है। ऐसे में अब तक एंटीजन कीट के माध्यम से 15 हजार 619 लोगों की जांच कराई जा सकी है, जिसमें 619 संक्रमित भी मिले हैं। इसके लिए विभाग द्वारा 21 टीमों को लगाया गया है। वहीं तीन मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी विभिन्न तहसीलों में जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर नगर स्थित बाल सुधार गृह में रखे गए किशोर बंदियों की जांच कराई गई। वहीं जमानिया पीएचसी पर लगातार संक्रमित मिल रहे स्वास्थ्य कर्मियों को देखते हुए मेडिकल मोबाइल यूनिट भेजकर जांच कराया गया। इसके अलावा शेड्यूल के मुताबिक करंडा पीएचसी पर भी संदिग्धों की जांच की गई।