उत्तर प्रदेश में एक दिन में मिले सर्वाधिक 4,473 कोरोना पॉजिटिव केस, 50 लोगों ने तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने के प्रतिदिन नए कीर्तिमान बन रहे हैं। सोमवार को फिर एक दिन में सर्वाधिक 4,473 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी मिलने का रिकॉर्ड बना है। इससे पहले 31 जुलाई को सर्वाधिक 4,453 मरीज मिले थे। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 98,182 पहुंच गई है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 2,036 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब तक 55,393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई और अभी तक 1,778 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव केस बढ़कर 40,191 हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में इस वक्त सबसे ज्याद 4,345 एक्टिव केस हैं।