Today Breaking News

गाजीपुर: पत्नी से झगड़ा कर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में भुवाल बिंद पुत्र स्‍व. मीना बिंद उम्र लगभग 35 साल में अपने पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुए हो जाने की  वजह से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था, वह घर पर रहकर चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। 
बीती रात दुकान पर से शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा किया और मारपीट भी किया जिसको लेकर मृतक भुवाल बिंद ने बंद कमरे में पंखे के हुक के सहारे गम साल से फंदा तैयार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पत्नी की शोरगुल करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया इसकी सूचना पाकर क्षेत्रीय दरोगा सर्वेश  तिवारी ने हमराही के साथ मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा मृतक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोवर्धन बिंद का सगा भाई था।

'